सारडा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से मिलेंगी दस स्मार्ट क्लास।

( सिवनी मालवा) विकासखंड सिवनी मालवा में मदन लाल  सारडा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 10 स्मार्ट क्लास दी जाएंगी अब शासकीय स्कूल भी अशासकीय स्कूलों की तरह ही छात्र-छात्राओं को नई तकनीक से अध्यापन करा सकेंगे यह कार्य मदनलाल सारडा सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक हैदराबाद की ओर से किया जा रहा है अरुण कुमार  इनायक सेवानिवृत्त सहायक बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक संपन्न हुई जिसमें अठाईस प्राचार्यो ने लिखित सहमति दी इस बैठक में विजय सिंह रघुवंशी सहायक संचालक शिक्षा तथा विकासखंड के समस्त प्राचार्य उपस्थित थे स्मार्ट क्लास में एक 32 इंच स्मार्ट टीवी मॉडम हॉटस्पॉट तथा सिम दी जाएगी जिससे उस स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं कठिन विषय की अवधारणाओं को हल कर सकेंगे विकासखंड के जिस हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में भवन बिजली की सुविधा है तथा दर्ज संख्या अधिक है उन्हें फाउंडेशन द्वारा प्राथमिकता से स्मार्ट क्लास की सौगात दी जाएगी स्मार्ट क्लास स्थापित होने के बाद फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट क्लास की मॉनिटरिंग भी की जाएगी  फाउंडेशन के प्रतिनिधि इनायक द्वारा आदिवासी कन्या छात्रावास को भी जाकर देखा गया कन्या छात्रावास की अधीक्षका द्वारा पुस्तकालय में पुस्तक प्रदान करने हेतु मांग रखी गई इस अवसर पर अरुण कुमार इनायक भगवत प्रसाद  पठारिया राम मोहन रघुवंशी अशोक कुमार साहू तथा नरेंद्र कुमार  सारडा आदि उपस्थित थे।