भोपाल-सायबर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा Red carpet app के माध्यम से लाखों रूपयों की धोखाधडी करने वाले आरोपियों को गिरफतार करनें मे सफलता प्राप्त की है। घटनाक्रम- आवेदक हरप्रीत सिंह निवासी केपिटल प्रेटोल पंप के पीछे अशोका गार्डन भोपाल के द्वारा धोखाधडी होने का शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था उक्त आवेदन पत्र की जांच उपरांत प्राप्त जानकारी अनुसार मोबाइल नंबर 906606325, 8319452505 के द्वारा धोखाधडी करना प्रदर्षित हुआ उक्त मोबाईल धारको के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार अक्षय सेन व सन्नी ददृगाल नामक व्यक्ति की जानकारी प्राप्त हुई।
अक्षय सेन अपनें साथी सन्नी ददृगाल के साथ मिलकर OLX के माध्यम से विजय पाल नामक फर्जी नाम का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड बनाने व लोन दिलवाने का झांसा देकर फरियादी से 10,000 रूपये नगद ले लिया गया है तथा इसी प्रकार आरोपियों द्वारा फरियादी के मोबाइल पर RED CARPET APP डाउनलोड कर के एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी धोखाधडी पूर्वक,फर्जी ईमेल आई डी बनाकर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर प्राप्त करके आनलाईन 10,000 रूपये मोवीक्विक वॉलेट के द्वारा निकाल लिया गया।
उपरोक्त घटना में अनावेदक अक्षय सेन एंव सन्नी ददृगाल के द्वारा उपयोग किये गये मोबाइल नंबर 906606325,8319452505 की जांच कर उक्त अनावेदकों के विरूद्व अपराध क्र0 212/19 धारा 420, 120 बी भादवि तथा 66डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्व किया गया। पूंछतांछ के उपरांत अक्षय सेन व सन्नी ददृगाल नें बताया कि उन्होने भोपाल शहर में कई अन्य लोगों से भी इस तरह की लाखों रूपयों की धोखाधडी की है।
आरोपी अक्षय सेन एंव सन्नी ददृगाल की तलाष पतारसी कर गिरफतार किया गया एवं आरोपियों से उक्त अपराध में उपयोग किये गये 06 मोबाईल,व सिम 10 जप्त किया गया है।
*पकडे गये आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्ड*
01-अक्षय सेन पिता रामनारायण सेन उम्र-24 वर्ष निवासी मातामंदिर पीएचई परिसर भोपाल स्नातक , प्रायवेट नौकरी।
02- सन्नी ददगाल पिता देवीदास दद्गाल उम्र-30 वर्ष निवासी एलआईजी न्यू सुभाष नगर,भोपाल 12 वी,प्रायवेट नौकरी।