ज्वेलर्स पर फायरिंग की घटना का पुलिस ने किया खुलासा।
धार। कुक्षी थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर 2019 को महात्मा गाँधी मार्ग पर चौकसीवाला ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहकी चल रही थी। करीब 5.30 बजे के बीच अचानक फटाखे फुटने जैसी आवाज आयी तो दो लडके मुह पर कपडा बाँधे हुए जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष की होगी। एक लडका बाईक पर बैठा था व एक लडका खडा होकर आसमान तरफ दो से…